आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत खाड़ गांव निवासी युवक की शनिवार अलसुबह टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के समय वह साइकिल से सेना भर्ती की तैयारी के तहत दौड़ लगाने घाघरा गांव स्थित स्कूल के मैदान पर जा रहा था। युवक की मौत की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम को भेजने के दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।
जीयनपुर थाना के खाड़ गांव निवासी संदीप यादव (19) पुत्र रामकेर यादव सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। प्रतिदिन वह भोर में दौड़ लगाने के लिए जाता था। शनिवार अलसुबह पौने चार बजे के करीब वह साइकिल से घाघरा स्कूल के मैदान के लिए निकला। घाघरा गांव से पहले पुलिया के पास ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया।
तार उसके शरीर और साइकिल में लिपट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसी रास्ते से जा रहे एक युवक ने संदीप को तारों में लिपटा देखा तो शोर मचाया। मौके ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी और बिजली कटने पर लोगों ने तार से संदीप के शव को छुड़ाकर बाहर निकाला।