Search
Close this search box.

UGC NET 2022 Admit Card: आठ और दस तारीख को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे चेक करें

Share:

UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब जारी होगा? ugcnet.nta.nic.in  से कर सकेंगे डाउनलोड | TV9 Bharatvarsh

UGC NET 2022 Admit Card: परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यह जान लें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से सबसे अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।

UGC NET 2022 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने आठ अक्तूबर, 2022 और 10 अक्तूबर, 2022 को आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा, 2022 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र एजेंसी के पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना प्रवेश पत्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को….

फेज-4 के तहत हो रही है परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा/UGC NET परीक्षा का आयोजन दो सत्रों के लिए किया जा रहा है। एक सत्र दिसंबर, 2021 का है और एक सत्र जून, 2022 का। इस सत्र को भी विभिन्न फेज में बांटा गया है। वर्तमान में फेज-4 के तहत परीक्षा हो रही है।  परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता दी जाती है।

इन जानकारियों की पड़ेगी जरूरत
प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है।

इन बातों का रखें ख्याल
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यह जान लें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से सबसे अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार इनका पालन करना न भूलें।

कैसे चेक करें प्रवेश पत्र?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news