Search
Close this search box.

बच्चों को बेहद पसंद आएगी ये समोसा पिज्जा चाट की रेसिपी

Share:

Samosa Pizza Chaat Recipe: आपके बच्चों को पसंद आएगी ये समोसा पिज्जा चाट

  • पिज्जा क्रस्ट- 2
  • समोसे- 4
  • आधा कप मोजरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)
  • इमली- खजूर की खट्टी-मीठी चटनी
  • हरी चटनी
  • मीठी दही
  • चाट मसाला
  • थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
  • प्याज़- 1 कटा हुआ
  • बारीक सेव- -1/4 कप

 

 

समोसा पिज्जा चाट बनाने की आसान विधि:

 

  • समोसा पिज्जा चाट बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को प्रीहीट कर लें।
  • इसके बाद बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट शीट रखकर पिज्जा क्रस्ट रखें।
  • अब समोसों को क्रश करके पिज्जा क्रस्ट पर फैलाने के बाद कद्दूकस किया हुआ चीज फैलाकर ओवन में रखें।
  • चीज पिघलने तक बेक करें।
  • ओवन से निकालकर पिज्जा को ठंडा होने दें।
  • पिज्जा कटर से पिज्जा को टुकड़ों में काट लें।
  • स्वादानुसार मीठी-तीखी चटनी, दही और चाट मसाला डालें।
  • अब आपका टेस्टी समोसा पिज्जा चाट बनकर तैयार है, इसे हरा धनिया, प्याज़ और सेव के साथ सर्व करें।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news