जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार में माल नदी में बुधवार की रात विसर्जन दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। हादसे में गंभीर 11 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है।
गुरुवार सुबह मरने वालों के नाम की भी घोषणा प्रशासन ने कर दी है। जिन लोगों की मौत हो चुकी है उनकी पहचान तपन अधिकारी (72), उर्मी साहा (13), झूमूर साहा (42), आठ साल के अंश पंडित, विभा देवी (28), शुभाशीष राहा (53), शोभननदीप अधिकारी (20) और सुष्मिता पोद्दार (22) के तौर पर हुई है।
जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि पहाड़ से अचानक पानी आ जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई है। बुधवार रात तक सात लोगों के शव बरामद हुए थे। इसके बाद एक और व्यक्ति का शव देर रात नदी से निकाला गया है। इसके अलावा 11 लोग अभी भी गंभीर हालत में माल बाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
नदी के बीच बने अस्थाई जेटी और टापू पर फंसे लोगों को धीरे-धीरे निकाला गया है लेकिन अभी भी दो दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। देर रात राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने तीन क्रेन नदी में उतारी थीं, जिस पर चढ़कर लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन रात एक बजे के करीब भारी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से जलस्तर और बढ़ गया है। गुरुवार को भी सुबह भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बचाव कार्य रोक दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि प्रतिमा विसर्जन के लिए 10 से अधिक ट्रकों में सवार होकर बड़ी संख्या में नदी तक पहुंचे थे। यह लाेग प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी में थे, तभी अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से कई लोग नदी के पानी में डूब गए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है।