Search
Close this search box.

दिल्ली शराब घोटाला में गिरफ्तार विजय नायर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Share:

Corona Lockdown If You want wine you have to wait Long after getting e  token for liquor in delhi - शराब मिलना इतना आसान कहां...ई-टोकन मिलने के बाद  भी करना होता है

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय नायर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज विजय नायर की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

सीबीआई ने नायर की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। 3 अक्टूबर को कोर्ट ने विजय नायर को आज तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था। इससे पहले कोर्ट ने 28 सितंबर को नायर को 3 अक्टूबर तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

सीबीआई ने कहा था कि नायर ने अपने फोन को फार्मेट कर दिया था ताकि डाटा रिकवर नहीं किया जा सके। सीबीआई ने कहा था कि नायर सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करता था, जिससे डाटा रिकवर करना कठिन है। विजय नायर मुंबई स्थित वनली मच लाउडर नामक कंपनी का पूर्व सीईओ है। नायर आम आदमी पार्टी का कम्यूनिकेशन इंचार्ज भी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news