Search
Close this search box.

विरोध नहीं, पार्टी की मजबूती के लिए लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनावः मल्लिकार्जुन खड़गे

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में क्यों उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे ? उन्होंने शशि  थरूर को लेकर कही ये बात | Mallikarjun Kharge said-Not contesting election  of Congress President ...

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि उनकी उम्मीदवारी किसी के विरोध में नहीं है, बल्कि वे पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। खड़गे ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत पर अमल करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रेसवार्ता कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा, सैयद नासिर हुसैन और गौरव वल्लभ की ओर से आयोजित की गई थी। इनका कहना था कि वे अब मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करेंगे। इसके चलते उन्होंने पार्टी का प्रवक्ता पद छोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब केवल शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ही चुनाव मैदान में हैं। थरूर का कहना है कि वे बदलाव के लिए उम्मीदवार बने हैं और मल्लिकार्जुन के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस में यथा स्थिति बनी रहेगी।

खड़गे ने प्रेसवार्ता में स्पष्ट किया कि उन्हें गांधी परिवार की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है बल्कि अन्य नेताओं के कहने पर वे उम्मीदवार बने हैं। वहीं थरूर के कथन पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी बदलाव को सामूहिक निर्णय के जरिए अपनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी-अमीरी का अंतर बढ़ रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से 8 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। अगर दोनों उम्मीदवार मैदान में बने रहे तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news