प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। मोदी बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स का उद्घाटन करने के अलावा लुहनु मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। बाद में वह अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समारोह में भी शिरकत करेंगे। भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां में जुटी है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ता सभी बहुत उत्साहित हैं और इसके लिए पार्टी आमंत्रण अभियान चलाएगी।
खन्ना ने सभी नगर निगम, नगर परिषद और पंचायती राज में भाजपा के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे आम जनता से घर-घर जा कर सम्पर्क करें और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए आमंत्रित करें। इस सिलसिले में उन्होंने नगर निगम हमीरपुर के नौ निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा भी की।
अविनाश राय खन्ना ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और उन्हें इस राज्य से विशेष लगाव है। इस बात का पता उनकी ओर से हिमाचल को दी गई सौगातों से चलता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सभी 68 निवार्चन क्षेेत्रों में जनता को लामबंद करने का काम कर रही है और बिलासपुर में प्रधानमंत्री की रैली को भव्य बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक रहेगी।
खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली से हिमाचल में मिशन रिपीट के लिए नया मार्ग प्रशस्त होगा। हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से विजयी होगी। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर अपने कार्यों में लगे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के मनोबल से भाजपा हिमाचल के इतिहास को बदलते हुए हिमाचल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगी।