Search
Close this search box.

एलाइजा टेस्ट के लिए 1200 व प्लेटलेट्स की जांच फीस अधिकतम 250 रुपये ही ली जा सकेगी

Share:

राजधानी लखनऊ में किसी भी लैब में एलाइजा टेस्ट के लिए अधिकतम 1200 रुपये और प्लेटलेट्स की जांच के लिए 250 रुपये ही लिए जा सकेंगे। कई निजी लैब में डेंगू से संबंधित जांच के लिए ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से मूल्य सूची जारी कर दी है।

संचारी रोग के नोडल इंचार्ज डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने निजी लैब में मनमानी वसूली रोकने के लिए विभिन्न जांच के दाम तय करने का निर्देश दिया है। ऐसे में जांच के दाम संबंधी सूची दोबारा जारी की गई है। अगले बदलाव तक यही सूची लागू रहेगी।

ज्यादा फीस वसूलने पर संबंधित लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई निजी लैब में डेंगू की जांच के नाम पर 1500 से 1700 रुपये तक वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं।

ये है मूल्य सूची    – रुपये
एनएस1 एलाइजा लैब में (डेंगू)- 1200
एनएस1 एलाइजा घर से (डेंगू)- 1400
एनएस1 कार्ड टेस्ट (डेंगू)- 1000
आईजीएम एलाइजा लैब में (टायफॉयड)- 750
आईजीएम एलाइजा घर से (टायफॉयड)- 800
आईजीए एलाइजा लैब में (सीलियक)- 750

आईजीए एलाइजा घर से (सीलियक)- 800
आईजीए कार्ड टेस्ट (सीलियक)- 600
स्क्रब टाइफस एलाइजा लैब में- 1200
स्क्रब टाइफस एलाइजा घर से- 1400
प्लेटलेट काउंट लैब में- 250
प्लेटलेट काउंट घर से- 350
एक यूनिट प्लेटलेट आरडीपी- 400 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news