विश्व की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने सोमवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में चीन की झेंग किनवेन को शिकस्त दी।
पोलिस प्लेयर स्विएटेक ने किनवेन को 6-7 (5), 6-0, 6-2 से हराया। यह स्विएटेक की लगातार 32वीं जीत है। यह मुकाबला 2 घंटे 45 मिनट तक चला।
अब क्वार्टर फाइनल में स्विएटेक का सामना अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा, जिन्होंने दो घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में रोमानिया की इरिना-कामेलिया बेगू को हराया था।
इससे पहले, महिला एकल में, वेरोनिका कुडरमेतोवा ने अमेरिका की मैडिसन कीज़ को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हमवतन डारिया कसात्किना से होगा।
29वीं वरीयता प्राप्त कुदरमेतोवा ने 22वीं वरीयता प्राप्त कीज़ को 1-6, 6-3, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, वर्ल्ड नंबर 20 कसाटकिना ने इटली की कैमिला जॉर्जी को 6-2, 6-2 से मात दी।
इसके अलावा, कनाडाई किशोरी लेयला फर्नांडीज ने रविवार को 2019 की सेमीफाइनलिस्ट अमांडा अनिसिमोवा को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन 2022 क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा की फर्नांडीज ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे और 54 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। फर्नांडीज का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में मार्टिना ट्रेविसन से होगा।