कपड़ा, चीनी, दही, लस्सी, खाद्य, खुला आटा पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना उचित नहीं : गर्ग
व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में फतेहाबाद में हुई। इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज अन्य देशों के मुकाबले भारत देश में टैक्स की दरें बहुत ज्यादा है जिसके कारण देश व प्रदेश में व्यापार प्रभावित हो रहा है और आम जनता पर टैक्स का बहुत ज्यादा बोझ पड़ रहा है। कपड़ा, चीनी, दही, दूध, खुला आटा, लस्सी, खाद्य आदि वस्तुओं पर कभी टैक्स नहीं था, मगर इस सरकार ने इन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और जो आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं हैं। इसके अलावा जिन पर 5 प्रतिशत टैक्स था, उसे बढ़ाकर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई का बोझ जनता पर डालने का काम किया है।
गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि जीएसटी के तहत एक प्रकार का टैक्स होगा और टैक्स की दरें भी कम होगी मगर जीएसटी लगने के बाद आज भी मार्केट फीस वसूली जा रही है और जीएसटी की दरें एक प्रकार की होने की बजाय 6 प्रकार की टैक्स की दरें है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वायदे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए और टैक्स की दरों में सरलीकरण करके टैक्सों की दरें कम की जाए जबकि टैक्स की दरें दो प्रकार की खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी 5 प्रतिशत व जनरल आइटम पर अधिकतम 12 प्रतिशत होनी चाहिए, ताकि आम जनता आसानी से सरकार को टैक्स दे सके। टैक्स की दरें कम होने से जहां जनता को राहत मिलेगी, वहीं सरकार को भी पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी।
बैठक में फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान अशोक नारंग, वैश्य समाज जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, व्यापार मंडल उप प्रधान किशन आहूजा व विनोद कुमार अरोड़ा, सचिव मदन लाल चोपड़ा, रेडीमेड एसोसिएशन प्रधान प्रेम कुमार आहूजा, हलवाई एसोसिएशन प्रधान नरेश कुमार, हार्डवेयर एसोसिएशन प्रधान पवन कुमार नागपाल, जरनल गुड्स एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र कुमार आहूजा, कपड़ा एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र कुमार गहलोतरा, इलेक्ट्रिक यूनियन प्रधान अनिल कुमार असीजा, बैटरी एसोसिएशन प्रधान विजेंद्र नारंग, करियाणा एसोसिएशन प्रधान अनिल ग्रोवर, पूर्व प्रधान अशोक कुमार खट्टर, सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान मोहरी राम ग्रोवर, उपप्रधान अमर सिंगला, रामविलास, ताराचंद बंसल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।