मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 490 ग्राम कोकीन के साथ एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया। केनिया से मुंबई पहुंची विदेशी महिला अपनी सैंडल में यह कोकीन छिपाकर लाई थी। बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4.9 करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम की टीम महिला से गहन पूछताछ कर रही है।
कस्टम विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विभाग को केनिया से किसी ड्रग पेडलर के मुंबई आने की पूर्व सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कस्टम की टीम 29 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। एयरपोर्ट पर केनिया से मुंबई पहुंची संदिग्ध महिला को कस्टम अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के समय महिला के पास से कुछ नहीं मिला था, इसलिए कस्टम अधिकारियों ने सावधानी से उसके सैंडल की जांच की। इसके बाद महिला के सैंडल में बड़ी सावधानी से छिपाई गई 490 ग्राम कोकीन जब्त किया गया। यह कोकीन बेहतरीन क्वालिटी की बताई जा रही है। इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर तरह-तरह की तरकीब कर लाए गए ड्रग और सोना आदि कस्टम विभाग की टीम बरामद कर चुकी है।