गुरुकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में बास्केटबॉल टूर्नामेंट में श्रद्धानंद हाउस ने भगत सिंह हाउस को 14-10 के अन्तर से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आजाद हाउस तथा भगत सिंह हाउस के मध्य खेला गया। इसमें भगत सिंह हाउस ने 6-5 के अन्तर से आजाद हाउस को मात दी। दूसरे मुकाबले में श्रद्धानंद हाउस ने दयानंद हाउस को 11-7 के अन्तर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
उद्घाटन अवसर पर विभागीय प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बेहतर खेल की शुभकामनाएं दी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार चौहान ने कहा कि खिलाड़ी के जीवन की खुशहाली खेल से संभव है। खेल तथा प्रतियोगिता खिलाड़ी के जीवन के दो महत्वपूर्ण आयाम है।
टूर्नामेंट का आयोजन भगत सिंह हाउस के इंचार्ज डॉ. प्रणवीर सिंह एवं सुनील कुमार के संयुक्त निर्देशन में छात्रों की टीम द्वारा किया गया। आफिशियलस का दायित्व गोविन्द तथा गगन ने एवं टेक्निकल टेबल का दायित्व सूरज कुमार एवं उनकी टीम ने निभाया गया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव कनिक कौशल ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी है।
टूर्नामेंट में धीरज बिष्ट ने व्यक्तिगत रूप में सर्वाधिक 6 अंक अर्जित करके श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व स्नातक श्याम सिंह, दुष्यंत राणा, दयानंद हाउस के इंचार्ज डॉ. शिवकुमार चौहान, श्रद्धानंद हाउस के इंचार्ज डॉ. कपिल मिश्रा, आजाद हाउस के इंचार्ज डॉ. अनुज कुमार, भगतसिंह हाउस के इंचार्ज डॉ. प्रणवीर सिंह एवं सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।