Search
Close this search box.

बाबर आजम ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किये 3,000 रन

Share:

Babar Azam-T-20 Cricket-3000 Runs

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे तेज 3 हजार रन बनाने के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

सात मैचों की श्रृंखला के छठे टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अर्धशतक के साथ, बाबर 3,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। बाबर ने मैच में 59 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए।

आजम 3,000 रन बनाने वाले टी-20 बल्लेबाजों के एक विशेष समूह में शामिल हो गए हैं। इस समूह में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, पॉल स्टर्लिंग और मार्टिन गप्टिल शामिल हैं।

हालांकि, आजम ने 81 पारियों में 3,000 रनों के साथ विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। 100 से कम पारियों में उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दो बल्लेबाज कोहली और आजम हैं।

मोहम्मद हफीज, जिन्होंने 2,514 रन बनाए हैं, सूची में अगले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, उनके बाद बिस्माह मरूफ हैं, जिन्होंने 2,388 रन बनाए हैं।

मैच की बात करें तो आजम के 87 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने फिलिप साल्ट के नाबाद 88 और एलेक्स हेल्स (27), डेविड मलान (26) और बेन डकेट (नाबाद 26) की छोटी लेकिन तेज पारियों की बदौलत 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस 8 विकेट से मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-3 की बराबरी कर ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news