महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल और दो अन्य के खिलाफ चेंबूर में व्यवसायी ललित टेकचंदानी ने जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। टेकचंदानी ने धमकी देने वालों के मोबाइल नंबर की सूचना पुलिस को दी है।
चेंबूर के व्यवसायी ललित टेकचंदानी ने चेंबूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक अज्ञात कॉल आई। कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि हम दुबई के लोगों को आपके पीछे कर देंगे। भुजबल साहब को मैसेज करना आपको महंगा पड़ेगा।
पुलिस के मुताबिक छगन भुजबल को टेकचंदानी ने अपने मोबाइल फोन पर दो वीडियो भेजे थे। इसमें भुजबल ने हिंदू धर्म का अपमान करते हुए भाषण दिया था। इस वीडियो को भेजने के तुरंत बाद टेकचंदानी को व्हाट्स ऐप कॉल पर धमकी मिलने लगी। उनके साथ गाली-गलौज भी की गई है। इसके बाद टेकचंदानी ने इसकी शिकायत चेंबूर पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिंदे समर्थक सांसद राहुल शेवाले ने इस मामले की गहन छानबीन की मांग की है। राहुल शेवाले ने कहा कि धमकी देने के पीछे कौन है, इसकी जानकारी तत्काल छानबीन कर सार्वजनिक की जानी चाहिए।