उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए चार चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बड़ी संख्या में निजी कॉलेजों की सीटें खाली हैं। इसलिए प्रवेश प्रक्रिया 15 दिन बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने महानिदेशक, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। अभ्यर्थियों को सीधे कॉलेज से संपर्क कर दाखिला लेने के लिए कहा गया था। लेकिन अंतिम तिथि बीतने के बाद निजी संस्थाओं की कुल चार लाख सीटों में से बमुश्किल एक लाख सीटें ही भर सकी थीं। वहीं, सरकारी संस्थानों की करीब 1.20 लाख सीटों में से ज्यादातर पर प्रवेश हो चुके हैं। नाममात्र की सीटें ही खाली हैं।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद संयुक्त शिक्षा निदेशक सत्यकांत का कहना है कि निजी व सरकारी आईटीआई में खाली सीटों का सही आंकड़ा सभी जिलों का ब्योरा आने के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल खाली सीटों पर आवेदन के लिए केंद्र से अनुमति मिलते ही दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।