अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है। हमले में 23 लोगों की मौत हो गयी है और तीन दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
अफगानिस्तान की सत्ता तालिबान के हाथ में पहुंचने के बाद से लगातार वहां आतंकी हमले हो रहे हैं। आज राजधानी काबुल के शिया इलाके के एक शिक्षण संस्थान पर जबर्दस्त आत्मघाती आतंकी हमला किया गया। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के मुताबिक पश्चिमी काबुल के दश्त- ए- बर्ची इलाके में स्थित काज एजूकेशन सेंटर में मौजूद विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दे रहे थे, तभी स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे आत्मघाती धमाका हुआ। शिक्षण संस्थान के आसपास बड़ी संख्या में हजारा समुदाय के लोग रहते हैं, जिन्हें मुस्लिम होते हुए भी अल्पसंख्यक माना जाता है।
अचानक हुए धमाकों के बाद वहां अफरातफरी मच गयी। पूरा शिक्षण संस्थान परिसर चीखों से गूंज उठा। घटना की तस्वीरों और वीडियो में लहूलुहान पीड़ितों को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा जा सकता है। शिक्षण संस्थान में मौजूद विद्यार्थियों के परिजन भाग कर वहां पहुंचे। भारी संख्या में हमले से प्रभावित लोगों को अली जिन्ना अस्पताल ले जाया गया।
अली जिन्ना अस्पताल के चिकित्सक अब्दुल गयास मोमांड ने बताया कि 23 लोगों की मौत हुई है। तीन दर्जन से अधिक घायल भी अस्पताल पहुंचे हैं। उनकी हालत गंभीर है। ऐसे में मृतक संख्या बढ़ भी सकती है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हमले की प्रकृति के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।