Search
Close this search box.

सावन में बिना प्याज-लहसुन के बनाएं नमकीन सेवईं, जानें विधि

Share:

namkin sevai ka upma vermicelli without onion garlic sawan breakfast - सावन  में नहीं खाते प्याज, झटपट बनाएं नमकीन सेवई का सिम्पल मगर टेस्टी नाश्ता

 

  • सेवई
  • राई
  • जीरा
  • मूंगफली के दाने
  • टमाटर
  • हरी मिर्च
  • नमक
  • काजू (इक्षानुसार)
  • हरा कटा धनिया
  • हल्दी
  • घी

 

सावन में नमकीन सेवईं बनाने की आसान विधि (Namkeen Seviyan Recipe in Sawan)

 

  • सेवई को घी में रोस्ट करके रख लें।
  • अगर आपके पास रोस्टेड सेवई हैं तो इन्हें ऐसे ही इस्तेमाल कर लें।
  • सेवईं उबालने की जरूरत नहीं है।
  • एक पैन में घी लें इसमें मूंगफली और काजू रोस्ट कर लें।
  • इनको अलग निकालकर रख लें।
  • अब थोड़ा और घी डालें।
  • घी गरम हो जाए तो इसमें जीरा और राई डालें।
  • जीरा चटकने लगे तो बारीक कटा टमाटर डालें।
  • अब हरी मिर्च डालें।
  • फिर हल्दी, नमक और चाहें तो थोड़ा लाल मिर्च पाउडर डाल लें।
  • टमाटर को अच्छी तरह भून लें।
  • अब इसमें 1 कप पानी डालें।
  • पानी इस अंदाज में डालें कि ज्यादा न हो।
  • कम लगे तो ऊपर से डाल सकते हैं।
  • पानी उबलने लगे तो सेवईं डाल दें।
  • पैन को ढंके बिना सेवईं पकने दें।
  • इसमें रोस्टेड मूंगफली और काजू मिला दें।
  • कुछ देर में पानी सूख जाए और सेवईं पक जाए तो गैस बंद करके इसमें हरा धनिया और थोड़ा सा नींबू डालकर 1 मिनट के लिए ढंक दें।
  • अब आपका नमकीन सेवईं बन गया है, इसे खा सकते है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news