Search
Close this search box.

Karwa Chauth Saree Collection: करवा चौथ के लिए ये हैं ट्रेंडी साड़ी आइडिया, खरीदने से पहले जानें

Share:

करवा चौथ की ट्रेंडिंग साड़ी
karwa Chauth Saree Collection: सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ का होता है। अधिकतर भारतीय महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। पूरा दिन निर्जला उपवास करने के बाद शाम में चांद देखकर पूजा करती हैं और व्रत खोलती हैं। इस दौरान उनके पति पूजा में साथ होते हैं। हर सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ का पर्व बहुत महत्वपूर्ण है। करवा चौथ को लेकर महिलाएं काफी उत्सुक रहती हैं और पहले से ही बहुत सारी तैयारियां करने लगती हैं। सुहागिनों का पर्व उनके सोलह श्रृंगार के बिना अधूरा है। ऐसे में करवा चौथ का उपवास करने के वाली महिलाएं इस दिन अच्छे से तैयार होती हैं। कई महिलाएं अपने सुहाग का जोड़ा करवा चौथ की पूजा में पहनती हैं, तो कई महिलाएं इस मौके पर नई साड़ी या लंहगा पहनती हैं। अगर आप करवा चौथ के लिए नई साड़ी खरीदने जा रही हैं तो पहले जान लीजिए कि किस तरह की साड़ियों का ट्रेंड चल रहा है। फैशन ट्रेंड के मुताबिक करवा चौथ पर पहनें आकर्षक और सुंदर साड़ी।

फ्लोरल बाॅर्डर साड़ी

करवा चौथ की ट्रेंडिंग साड़ी

 फ्लोरल प्रिंट आउटफिट टेंड में है। साड़ियों में भी आकर्षक फ्लोरल प्रिंट मिल रहे हैं लेकिन करवा चौथ के मौके पर सुंदर लुक के लिए बनारसी या सिल्क की साड़ी में बाॅर्डर पर फ्लोरल प्रिंट वाली इस डिजाइनर साड़ी को अपना सकते हैं। पीली साड़ी पर पिंक कलर के फूलों का बाॅर्डर और गोल्डन काम आपको नई दुल्हन जैसा लुक देगा।
जरी वर्क सिल्क साड़ी
करवा चौथ की ट्रेंडिंग साड़ी
सिल्क फैब्रिक पर गोल्डन जरी वर्क के काम वाली इस तरह की साड़ी ट्रेंड में है। हल्की और आरामदायक होने के साथ ही इसे कैरी करने पर क्लासी लुक मिलेगा। तेजस्वी प्रकाश ने हरे रंग की जरी वर्क साड़ी पर पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया है।

प्रिंटेड साड़ी 

करवा चौथ की ट्रेंडिंग साड़ी

अगर करवा चौथ पर भारी भरकम साड़ियों से अलग कुछ आरामदायक और अलग पहनना चाहते हैं तो तेजस्वी प्रकाश की इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को अपना सकते हैं। करवा चौथ पर पीच कलर, पाउडर ब्लू, पिंक या बेज रंग की साड़ी पर डार्क रंग के प्रिंट बहुत ही आकर्षक और खास लुक देंगे। साड़ी के साथ आप हैवी ब्लाउज या चोकर कैरी कर सकती हैं।
शिमरी साड़ी
करवा चौथ की ट्रेंडिंग साड़ी
इन दिनों शिमरी साड़ी का चलन बढ़ गया है। शादी पार्टी के मौके पर इस तरह की साड़ी बहुत सुंदर लुक देती है। करवा चौथ पर आप शिमर और ग्लिटर वर्क साड़ी पहन सकती हैं। लेस वर्क के साथ इस तरह की साड़ी आपको करवा चौथ के सामने अलग ही चमक देगी।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news