रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05315 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 03 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को करने जा रहा है। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05315 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 03 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन छपरा स्टेशन से पूर्वाह्न 11:25 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात्रि 10:30 बजे होते हुए अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 05316 दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 04 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपराह्न 02 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात्रि 01:10 बजे होते हुए छपरा स्टेशन पर दूसरे दिन रात्रि में 01:20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मार्ग में बलिया, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औड़ियार, डोभी, केराकट, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और दिल्ली शाहदरा आदि स्टेशनों पर होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि छपरा-दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर अप-डाउन में शुरू होने से यात्रियों को दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल होने की वजह से रेलवे भीड़ वाले कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इससे आने वाले त्योहारों पर यात्रियों को राहत मिलेगी।