सिनेमा जगत में बहुत से अभिनेता ऐसे हैं, जो अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं दर्शन जरीवाला। इंडस्ट्री में लंबे समय से टिके हुए अभिनेता दर्शन जारीवाला आज यानी 29 सितंबर को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले दर्शन जारीवाला ने अपनी गजब की कॉमेडी टाइमिंग से लोगों के बीच एक खास पहचान बनाई है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंने कि दर्शन जारीवाला ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको दर्शन जारीवाला के जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
फिल्में नहीं यह है दर्शन का पहला प्यार
दर्शन रावल का जन्म 29 सितंबर, 1958 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। टीवी से फिल्मों तक लंबे समय से अपने कदम जमाए हुए दर्शन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती नाटक से की थी। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके दर्शन का पहला प्यार गुजराती नाटक है। दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उनके अंदर के कलाकार की प्यास नाटक से बुझती है। दर्शन को फिल्म ‘गांधी, माय फादर’ के लिए ‘बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर’ के ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ से भी नवाजा जा चुका है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सभी को कायल कर दिया था। समीक्षकों के साथ-साथ फिल्म लोगों को भी बहुत पसंद आई थी। दरअसल, फिल्म देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था कि अरनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता इतना गंभीर रोल भी पर्दे पर निभा सकता है।
पर्दे पर हिट अभिनेता की जिंदगी रही बेरंग
दर्शन जरीवाला फिल्मी पर्दे के हमेशा से ही एक सफल और प्रचलित अभिनेता रहे हैं। लेकिन अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए प्रसिद्धी पाने वाले दर्शन को अपनी निजी जिंदगी में असफलता ही हाथ लगी। दर्शन ने साल 1980 में टीवी अभिनेत्री अपरा मेहता से शादी की थी। आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि एक साल बाद ही 1981 में दोनों ने फिर से आपस में शादी की थी। इसके पीछे उनका परिवार था, जो चाहता था कि दर्शन और अपरा की शादी धूम-धाम से हो। इसी कारण से दोनों ने दोबारा शादी की थी। दर्शन और अपरा की एक बेटी भी है, जिसका नाम कुशाली है। लेकिन उनकी दो बार शादी के बाद भी यह रिश्ता साल 2004 में टूट गया। हालांकि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दर्शन और अपरा काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं। एक-दूसरे से अलग रहने के बाद भी दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं।
30 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी लंबे समय से एक्टिव दर्शन के अभिनय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में रणबीर कपूर के ऑन स्क्रीन पिता का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वह ‘एंटरटेंनमेंट’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘कमांडो’ सहित 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। बड़े पर्दे के साथ ही दर्शन छोटे पर्दे पर सीरियल ‘सास बिना ससुराल’, ‘सरगम के साढ़े साती’, ‘अदालत’, ‘बा बहू और बेबी’ जैसे कई शोज में काम कर चुके हैं।