Search
Close this search box.

सुबह के नाश्ते में बनाएं तड़का इडली की ये आसान रेसिपी, जानें कैसे?

Share:

Sooji Idli Recipe: How to make Sooji Idli Recipe at Home | Homemade Sooji  Idli Recipe - Times Food

  • सूजी (रवा)- 2 कप
  • चावल पके- 1 कप
  • दही- 1 कप
  • टमाटर- 2-3
  • प्याज- 2
  • सांभर मसाला- 2 टी स्पन
  • राई- 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
  • कढ़ी पत्ते- 12-15
  • बेकिंग सोडा- 1/4 टी स्पून
  • भुनी चना दाल- 2 टी स्पून
  • उड़द धुली दाल- 1 टी स्पून
  • नींबू- 2
  • तेल- 2 टेबलस्पून
  • नमक- स्वादानुसार

 

तड़का इडली बनाने की आसान विधि:

 

  • टेस्टी तड़का इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में सूजी डाल दें।
  • इसके बाद इसमें पके हुए चावल डालकर दोनों को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में खट्टा दही, स्वादानुसार नमक और पानी डालकर 1 मिनट तक अच्छे से घोलें और बैटर तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस घोल को ढाककर 30 मिनट के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें।
  • अब तड़का लगाने की कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें।
  • तेल गर्म होने के बाद उसमें राई और कढ़ी पत्ते डाल दें।
  • राई जब चटकने लगे तो उसमें चना और उड़द दाल डाल दें।
  • इसके बाद गैस बंद कर इस तड़के को इडली के घोल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
  • इसके बाद घोल में बेकिंग सोडा डालें और ठीक से मिला दें।
  • घोल पूरी तरह से तैयार होने के बाद इडली पॉट में घोल डालकर इडली तैयार कर लें और उन्हें एक बर्तन में निकालकर रखते जाएं।
  • पूरे घोल की इडली बनने के बाद उनके टुकड़े कर एक बर्तन में रख दें।
  • अब प्याज और टमाटर को बारीक-बारीक काट लें।
  • कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।
  • इसके बाद राई, कढ़ी पत्ते डालकर भूनें।
  • इसमें प्याज और टमाटर डालकर पकने दें।
  • जब प्याज और टमाटर नरम हो जाएं तो ऊपर से सांभर मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से भून लें।
  • इसके बाद प्याज-टमाटर के मसाले में दो नींबू का रस डालकर मिला लें और फिर थोड़ा सा पानी डालकर इडली डाल दें।
  • करछी की मदद से पलट-पलटकर इडली के साथ मसाले को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • कुछ देर बाद गैस बंद कर दें।
  • आपकी स्वाद से भरपूर तड़का इडली बनकर तैयार हो चुकी है।
  • इसे चटनी या सांभर के साथ सर्व करें।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news