केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी अप्रतिम वाणी ने हर दिल को छुआ।
शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “सादगी व सौम्यता की प्रतीक भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने भारतीय संगीत परम्परा को विश्वपटल पर और समृद्ध किया। उनकी अप्रतिम वाणी ने हर दिल को छुआ। संगीत और राष्ट्रप्रेम को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। लता दीदी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं।”
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लता को याद करते हुए उन्हें नमन किया। नड्डा ने कहा, “ कहा सुर साम्राज्ञी, लोकप्रिय पार्श्व गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर सादर नमन।आपकी आवाज ने भारतीय संगीत को विश्वपटल पर नई पहचान दी। आपके सुनहरे गीत, दिव्य स्वर व देश को समर्पित जीवन सदैव प्रत्येक भारतवासी के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना का सृजन करती रहेंगी।”