अखिलेश यादव पहले अपने घर में लड़ लें फिर भाजपा से लड़ेंगे
पीएफआई पर बैन के बाद भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि सरकार देशहित में कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी। समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में सपा मुखिया द्वारा कहना कि भाजपा से केवल सपा ही लड़ सकती है, उसके जवाब में श्री यादव ने कहा कि सपा पहले अपने घर में लड़ लें, फिर भाजपा से लड़ने की बात कहें।
उल्लेखनीय है कि पापुलर फ्रंट आफ इंडिया पर सरकार ने बैन लगा दिया है। जिसके बाद विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। इस बीच आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि सरकार देशहित में कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी। बात जब देश की सुरक्षा की हो तो सरकार कोई भी फैसला आसानी से लेती है।
विपक्षी पार्टियों के विरोध पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि इसलिए विपक्षी पार्टियां विपक्ष में है। देशहित में कोई भी फैसला होता है तो विपक्षी पार्टियां चिल्लाने लगती हैं। इसलिए वे विपक्ष में ही रहेंगे। विपक्षी पार्टियों को जनता कभी सत्ता में नहीं आने देगी। क्योंकि जनता भी चाहती है कि जो काम हमारे देश के हित में हो वह काम होना चाहिए। इसलिए प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है, वह देशहित में जो भी फैसला लेना होता, उससे वह पीछे नहीं हटते हैं।