राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), एंटी टेरिज्म स्क्वाड (एटीएस) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों के 93 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसी क्रम में गुजरात एटीएस ने भी अहमदाबाद, सूरत, नवसारी और बनासकांठा से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग पीएफआई से जुड़े एक राजनीतिक दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता हैं। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पीएफआई से जुड़े लोगों की पुख्ता जानकारी के बाद गुजरात एटीएस ने छापेमारी की है। गुजरात में एटीएस ने सूरत, नवसारी, बनासकांठा और अहमदाबाद में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पीएफआई गुजरात में सक्रिय नहीं है लेकिन उनकी राजनीतिक पार्टी एसडीपीआई के जिन आठ लोगों को पकड़ा गया है, उनके तार विदेशों में बैठे कुछ लोगों के साथ जुड़े थे। संदेह है कि यह आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और इन्हें पाकिस्तानी संगठन से फंडिंग भी हो रही थी। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।