कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही गिरावट चिंताजनक है और यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ नहीं है। विपक्षी दल ने कहा कि केन्द्र सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के शासनकाल में आए दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर चिंता व्यक्त करते रहते थे लेकिन अब वह इस मुद्दे पर नहीं बोल रहे हैं। जबकि बीते आठ वर्षों में रुपये में भारी गिरावट आई है।
श्रीनेत ने कहा कि अभी एक अमेरिकन डॉलर के मुकाबले 81 रुपये 63 पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। आज के ठीक एक साल पहले तक एक डॉलर का मूल्य 73 रुपये के बराबर था। एक साल में लगभग रुपये की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अगर देखा जाए तो बीते आठ वर्षों में रुपये की कीमत में 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
श्रीनेत ने कहा कि रुपये के गिरने से आम लोगों की जेब पर भी असर पड़ता है। इससे हर चीजें महंगी होती हैं। लेकिन केन्द्र सरकार को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है।