पीएफआई के खिलाफ देश के सात से अधिक राज्यों के साथ असम में पुलिस ने छापेमारी की। देशभर में पीएफआई के 170 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। असम में पीएफआई के कुल आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि बीती रात पुलिस अभियान के दौरान पीएफआई के आठ नेता और सदस्यों को फिर से गिरफ्तार किया गया। कामरूप (ग्रामीण) जिला के दक्षिण कामरूप के कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी चली। इस दौरान खुर्शेद आलम, शाहिदुल इस्लाम, रुहुल अमीन, सदागर अली, सलेमा यास्मिता, रफीकुल इस्लाम और आसिक इकबाल को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच दरंग जिला पीएफआई अध्यक्ष अनीस अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनीस अहमद 2015 से 2016 तक पीएफआई का अध्यक्ष था। अनीस अहमद को दलगांव से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को असम पुलिस की स्पेशल ग्रुप ने गिरफ्तार किया है।