उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर यहां से दो लोगों को उठाया है। ये पीएफआई से जुडे़ हैं।
जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने भोर पहर स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरकोट में रहने वाले पीएफआई सदस्य खालिक अंसारी के घर पर छापा मारा। उसे हिरासत में लेकर घर की तलाशी के दौरान कई दस्तावेज और परिवार के सभी मोबाइल को जब्त कर लिया।
खालिक अंसारी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल वह एआईएमआईएम और भारतीय किसान यूनियन के सक्रिय सदस्य बताया जा रहा हैं। खालिक ग्रीन फील्ड नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं।
परिवार का दावा है कि खालिक अंसारी ने चार माह पूर्व पीएफआई की सदस्यता ग्रहण की थी और एक माह बाद पीएफआई की सदस्यता से त्याग पत्र भी दे चुके हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम ने उनके घर में छापा मारा और खालिक अंसारी को अपने साथ ले गईं। पुलिस ने खालिक अंसारी के अलावा स्याना के मोहल्ला चौधरियान में रहने वाले अफजाल नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। वह पेशे से अधिवक्ता और मेरठ में प्रैक्टिस करते हैं।