इन दिनों सिनेप्रेमियों के बीच सिर्फ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की चर्चा है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग 19 दिन हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। हालांकि, इस बीच सनी देओल की छोटे बजट की ‘चुप’ भी रिलीज हुई, लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ का सामना करने में असफल रही। लेकिन इस हफ्ते ‘ब्रह्मास्त्र’ को टक्कर देने के लिए एक साथ कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें रोमांस के साथ एक्शन का तड़का लगेगा। आइए देखते हैं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट….
हिंदी में होगी जबरदस्त टक्कर
इस हफ्ते 30 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें पहली ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ है और दूसरी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ है। इसके अलावा, 30 सितंबर को ‘वो तीन दिन’ और बेबी ‘काजल’ भी रिलीज हो रही हैं। ‘वो तीन दिन’ में ‘संजय मिश्रा’ और ‘राजेश शर्मा’ जैसे कलाकार नजर आएंगे।
विज्ञापन
तेलुगू में लगेगा चौका
‘पोन्नियिन सेलवन’ के अलावा, इस हफ्ते तेलुगू भाषा में चार और बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। यानी तेलुगू सिनेमा के लिए यह हफ्ता काफी खास है। इस हफ्ते 29 सितंबर को ‘नेय वस्थुनना’ रिलीज हो रही है। वहीं, बाकी तीन फिल्में ‘नेनु सी/ओ नुव्वु’, ‘रुद्रवीणा’, और ‘लॉट्स ऑफ लव’ 30 सितंबर को रिलीज हो रही हैं।
हॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म
हॉलीवु़ड में इस हफ्ते एक फिल्म ‘डॉन्ट वरी डार्लिंग’ रिलीज हो रही है, जो मिस्ट्री, साइकोलॉजी और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म में फ्लोरेंस प्यू, हैरी स्टाइल्स और जेमा चान जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
कन्नड़ में दो फिल्में
वहीं, इस हफ्ते कन्नड़ सिनेमा की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसमें पहली कॉमेडी फिल्म ‘थोथापुरी चैप्टर 1’ और दूसरी ‘भूनाटक मंडली’ है। यह दोनों फिल्में 30 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। कन्नड़ भाषा में भी ‘पोन्नियिन सेलवन’ रिलीज होगी।
मलयालम में सिर्फ एक
मलयालम में इस हफ्ते बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेई हूम मूसा’ रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन जिबू जैकब ने किया है। इस फिल्म में सुरेश गोपी, पूनम बाजवा, साईंजू कुरूप और हरीश कनरण जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा, ‘पोन्नियिन सेलवन’ को मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।