शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में भोर से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु कतारवद्ध होकर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर देवीपाटन पीठ पर जिला प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई, सुरक्षा सहित व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को मां शैलरात्री स्वरूप की पूजन के लिए देवीपाटन में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। भक्त पवित्र सरोवर सूर्य कुंड में स्नान कर लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर परिवार के लिए मंगल कामनाएं कर रहे हैं।
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने पूरे मंदिर व मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। व्यवस्थाओं को लेकर पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करते हुए व्यवस्था को लेकर निर्देश दे रहे हैं।
51 शक्तिपीठों में प्रमुख पीठ है मंदिर देवीपाटन
शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की गणना 51 शक्तिपीठों में होती है, यहां पूरे वर्ष देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। चैत्र नवरात्रि में एक माह व शारदीय नवरात्रि में 15 दिनों का वृहद मेला लगता है। शारदीय नवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर को दो जोन व नौ सेक्टर में बांटा गया
पुलिस क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवंर प्रभात सिंह ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को दो जोन वा नौ सेक्टर में बांटा गया है। इसमें चार डीएसपी, सात निरीक्षक, 70 उपनिरीक्षक, चार महिला उपनिरीक्षक, 360 हेड कांस्टेबल, 148 महिला हेड कांस्टेबल, दो एलआईयू उप निरीक्षक, 06 एलआईयू हेड कांस्टेबल, 16 ट्रैफिक, एक कम्पनी पीएससी सहित अन्य सुरक्षा टीमें लगी हैं। बताया कि पूरे मंदिर परिसर में 70 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पूरे मंदिर परिसर में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।