श्री काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर चार (विश्वनाथ द्वार) अब श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। गेट नंबर चार के दरवाजे को अब केवल इमरजेंसी में ही खोला जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा के नए इंतजाम के तहत मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आम श्रद्धालुओं और वीआईपी को भी गेट नंबर चार के बगल में बनाए गए छत्ता द्वार के अलावा गेट नंबर एक, दो और गंगा द्वार से ही प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु सामान और मोबाइल लेकर धाम क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। आज से इस व्यवस्था को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
श्री काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा के लिहाज से गेट नंबर चार को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के लिए तैयार कराए गए सुरक्षा प्लान में गेट नंबर चार को केवल आपातकाल में ही इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर ही गेट नंबर चार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। गेट नंबर चार से बाबा के मंदिर के मुख्य परिसर में सीधे प्रवेश के लिए रास्ता खुलता है।
श्रद्धालुओं में चर्चाओं का दौर तेज
शनिवार से अचानक गेट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया। हालांकि इस गेट के बाएं वाले रास्ते से श्रद्धालुओं को मंदिर चौक से होते हुए मंदिर तक जाने दिया जा रहा है। श्रद्धालु बैग और मोबाइल लेकर जा रहे हैं।
एक ट्वीट के बाद मंदिर प्रशासन में मची खलबली
पढ़ें: नवरात्र में महंगाई की मार: आसमान छू रहे फलाहार के दाम, मूंगफली, मखाना और किशमिश की बढ़ी कीमत