पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता अब्दुल माजिद को एसटीएफ ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। एसटीएफ की पूछताछ में उसने कई सदस्यों के नाम उगले हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जाएगी।
एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक अब्दुल माजिद काकोरी का रहने वाला है। उसे आतंक विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एटीएस में गिरफ्तार किया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह पीएफआई के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। एसटीएफ टीम को इसकी जानकारी मिली तो अब्दुल को विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।