किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इलाज के दौरान नवजात और प्रसूता की मौत के बाद घर वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के घर वालों ने अस्पताल प्रशासन व पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है।
डा स्नेहा के पिता सूर्य कुमार ने बताया कि बाबूगंज निवासी डॉ स्नेहा बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थीं। गर्भावस्था के दौरान उनका इलाज क्वीनमेरी से चल रहा था। तबियत बिगड़ने पर 20 सितंबर को उन्हें क्वीनमेरी में भर्ती कराया गया। स्नेहा के पति डॉ हरिओम हरदोई में तैनात हैं।
उनके अनुसार भर्ती के दौरान स्नेहा की हालत खराब होती गई लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। उनकी पत्नी सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं, बेटी की हालत खराब होने पर वे बार-बार ऑपरेशन करने की बात करती रहीं लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी।
ऐसी हालत में रविवार को पहले नवजात और बाद में प्रसूता की भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनको इलाज के पूरे कागज भी नहीं दिए। इसलिए उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी है और पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। उनके अनुसार अस्पताल में जूनियर डाक्टरों से इलाज करवाया जाता है। समय पर आपरेशन ना होने के कारण मां और बच्चे की मौत हुई है।