उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतते हुए नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनके अनंत रूप हैं, लेकिन प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति संपूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं।
मां भगवती भक्तों और साधकों में अपनी ही शक्ति का संचार करते हुए, करुणा एवं परोपकार के द्वारा संसार के प्राणियों का हित करती हैं। मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी नवरात्रि के आगमन पर प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।