बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपनी साइंस फिक्शन फिल्म रॉकेट्री के बाद अब एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पर्दे पर लौट आए हैं। इस शुक्रवार रिलीज हुई अभिनेता की फिल्म धोखा राउंड द कॉर्नर एक क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर ड्रामा है। लेकिन फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। फिल्म ने पहले दिन ही उम्मीद से कम कमाई की। हालांकि, रिलीज के दिन सिनेमा दिवस होने का फिल्म का काफी फायदा भी मिला। लेकिन उनके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट ही देखने को मिल रही है। इसी बीच तीसरे दिन हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
पहले दिन ठीक-ठीक कमाई करने वाली कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ की कमाई अब लाखों में सिमट रह गई है। बात करें रविवार को हुई कमाई की को फिल्म छुट्टी वाले दिन भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने में नाकाम रही। तीसरे दिन फिल्म की कमाई फिर लाखों में भी सिमट गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले रविवार सिर्फ 55 लाख का कारोबार किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरी यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास लुभा नही पा रही है।
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ठीक-ठाक कमाई की थी। लेकिन इसके बाद से ही इसके कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले दिन जहां फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे फिल्म इसके लगभग आधे पर पहुंच गई। शनिवार को फिल्म ने महद 55 लाख का ही कारोबार किया था। वहीं, अब तीसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म कुल कमाई 2.35 करोड़ तक पहुंच गई है।
फिल्म की बात करें तो 23 सिंतबर को रिलीद हुई यह फिल्म कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित की गई है। ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ से टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने डेब्यू किया है। वहीं, फिल्म में आर माधवन, खुशहाली कुमार के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार भी शामिल हैं। फिल्म की कहानी एक अरबन कपल की है, जिसमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं।