केंद्रीय जल शक्ति और जनजातीय कार्य राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने आज जगन्नाथ मंदिर, त्यागराज नगर, नई दिल्ली के परिसर में आयोजित एक स्वच्छता और जन जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “सेवा पखवाड़ा” के तहत किया गया। “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन यानि 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण स्वच्छता, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, रक्तदान आदि के बारे में जनता को जागरूक बनाना है।
उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति और जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुडू ने एक जागरूक समाज और एक प्रगतिशील राष्ट्र के लिए स्वच्छता के महत्व से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया और प्रसिद्ध ओडिया उद्धरण “मानव सेवा ही माधव सेवा” (मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, जिससे एक दिन भारत विश्व गुरु बनेगा) के साथ अपने शब्दों को विराम दिया।