Search
Close this search box.

आईटीबीपी में कुत्तों दी जा रही कमांडो ट्रेनिंग

Share:

पंचकूला: आईटीबीपी में कुत्तों दी जा रही कमांड़ो ट्रैंनिग

– जंगल में बाघ की मूवमेंट व वन्यजीवों के तस्करों को पकड़ेंगे

पंचकूला के आईटीबीपी भानू में विशेष प्रजाति के छह कुत्तों को जवानों की तरह विशेष कमांडो ट्रेनिंग दी जा रही है। ये जंगल में बाघ के मूवमेंट के साथ-साथ शिकारियों की लोकेशन भी पता लगाएंगे और जरूरत पड़ने पर वन्यजीवों के तस्करों को भी पकड़ेंगे। बाघ के साथ-साथ इन्हें दूसरे वन्यजीवों से सुरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

आईटीबीपी में 7 महीने की कठिन ट्रेनिंग के साथ छह कुत्तों के 10वें बैच का प्रशिक्षण 5 सितंबर को शुरू हुआ। प्रशिक्षण के पहले कुछ सप्ताह कुत्ते और हैंडलर के बीच भावनात्मक और भरोसेमंद बंधन विकसित करने पर केंद्रित हुए, जो एक सफल वन्यजीव खोजी कुत्ता बनने के लिए महत्वपूर्ण है। बाद में कुत्ते सूंघने और ट्रैक करने का कौशल सीखेंगे और बाघ और तेंदुए की खाल, हड्डियों और शरीर के अन्य अंगों, भालू के पित्त, लाल चंदन और अन्य अवैध वन्यजीव उत्पादों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित होंगे। इन कुत्तों को इस तरह ट्रेन किया जा रहा है, ताकि वे अपने मास्टर के निर्देशों का ही पालन करें।

जंगल में हड्डियां, खाल और कंकाल मिलने पर वे अपराध की कड़ी सुलझा सकें। वे जंगल में आए शिकारियों और चोरों को भी पहचान सकेंगे। ट्रैफिक इंडिया और वन विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत ये कुत्ते वन विभाग को सौंपे जाते हैं।

सात महीने की कठिन ट्रेनिंग

आईटीबीपी के एएसआई क्रीति बल्लब ने बताया कि वह कुत्तों को पिछले 5 साल से ट्रैनिंग दे रहे हैं। अब तक लगभग 80 के करीब कुत्तों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, चंडीगढ़ व अंडेमान निकोबार पुलिस के कुत्तों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। जगलों में क्राइम रोकने के लिए ट्रैकर डॉग की ट्रेनिंग दी जा रही है। कुत्तों को बाघ और अन्य वन्यजीवों की हड्डियां सुंघाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। कुत्तों को ट्रेनिंग के साथ वन विभाग के कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद इन्हें वन विभाग को सौंपा जाएगा। इस डॉग ट्रेनिंग का पूरा खर्चा ट्रैफिक आफ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया एनजीओ द्वारा वहन किया जा रहा है।

सूंघने की क्षमता सबसे ज्यादा

उन्होंने कहा कि ये कुत्ते बाघ और तेंदुए जैसे वन्यजीवों की हड्डियां और खाल का सूंघकर पता लगाएंगे। शिकारियों और तस्करों को पकड़वाएंगे। जंगल में बाघ की लोकेशन भी पता करेंगे, ताकि बाघ हमेशा वन विभाग की नजर में रहे। कुत्तों की सूंघने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में अगर कभी तकनीक फेल हो जाए तो भी हमारे ट्रेंड डॉग चीतों की खोजबीन कर सकते हैं और शिकारियों से उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

ट्रैफिक और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित भारत के वन्यजीव खोजी कुत्ते बल को जल्द ही छह रंगरूट मिलेंगे, क्योंकि एक नया समूह प्रशिक्षण शुरू कर रहा है। छह से नौ महीने के बीच के छह युवा जर्मन शेफर्ड कुत्तों और उनके 12 संचालकों के साथ कार्यक्रम के 10वें बैच ने पंचकूला हरियाणा में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (बीटीसी-आईटीबीपी) शिविर में अपना सात महीने का कोर्स शुरू कर दिया है। प्रशिक्षण पूरा होने पर, वन्यजीव खोजी कुत्ता दस्ते कर्नाटक (4), बिहार (1) और मध्य प्रदेश (1) के वन विभागों में शामिल हो जाएंगे, जिससे ट्रैफिक और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित वन्यजीव खोजी कुत्तों की कुल 94 संख्या बढ़ जाएगी।

वन्यजीव खोजी डॉग स्क्वॉड के प्रशिक्षण शुरू

आईटीबीपी महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन ने कहा कि वन्यजीव खोजी डॉग स्क्वॉड के प्रशिक्षण कार्यक्रम को विशेष रूप से बुनियादी आज्ञाकारिता और पहचान कौशल दोनों को समायोजित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। भारत में अवैध वन्यजीव व्यापार का पता लगाना और उस पर अंकुश लगाना। उन्होंने बताया कि कुत्तों को विभिन्न वन्यजीव उत्पादों की गंध के लिए सूंघने और ट्रैकिंग कौशल में महारत हासिल करने के लिए नवीनतम प्रशिक्षण उपकरणों का उपयोग करके प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भोजन और खेल पुरस्कारों के माध्यम से सकारात्मक सुदृढ़ीकरण सहित आधुनिक कंडीशनिंग तकनीकों का उपयोग करके वैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षत आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, कुत्तों को आबादी और वन क्षेत्रों में विभिन्न वास्तविक जीवन खोज परिदृश्यों से अवगत कराया जाएगा। हमें विश्वास है कि ये नए वन्यजीव खोजी कुत्ते प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद करना जारी रखेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news