बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बिहार राज्य बार काउंसिल के तत्वावधान में पटना के बापू सभागार में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए देशभर से वकीलों का जत्था आज राजधानी पटना पहुंच गयाष बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अपूर्व कुमार शर्मा के नेतृत्व में असम बार काउंसिल के प्रतिनिधि पटना आ चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है।
इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तथा अन्य जज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथिगण इसमें भाग लेंगे।
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर बिहार में कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है। इस सेमिनार का विषय ‘समाज निर्माण में वकीलों की भूमिका और योगदान’ रखा गया है।