नागिन
‘बिग बॉस’ के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘नागिन’ का है, जो एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल है। इस शो में कई एक्ट्रेस बतौर नागिन नजर आ चुकी है और इस शो की टीआरपी भी चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में भी इस शो को खूब पसंद किया जाता है। पाकिस्तान में इस सीरियल का पहला सीजन टेलीकास्ट हुआ था लेकिन इसके सीजन 1 के बाद पाकिस्तान सरकार ने दूसरे सीजन के रिलीज होने से 2 दिन पहले बैन कर दिया था।
भाबी जी घर पर है
‘भाबी जी घर पर हैं’ एक कॉमेडी सीरियल है, जिसमें शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थीं। लेकिन अब शुभांगी अत्रे इस रोल को निभा रही हैं। इस सीरियल में दो ऐसे पड़ोसी की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे की पत्नी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। भारत के हिसाब से इस शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ठीक है लेकिन पाकिस्तान इस शो पर पाबंदी लगा दी गई।
कुबूल है
सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर स्टारर सीरियल ‘कुबूल है’ साल 2012 से लेकर 2016 तक टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल की कहानी में एक भारतीय मुस्लिम परिवार को दिखाया गया था। लेकिन पाकिस्तान में इस शो को भी बैन कर दिया। बता दें कि इस सीरियल को भारतीय छोटे पर्दे पर मुस्लिम समाज पर आधारित नई कहानियां शुरू करने का क्रेडिट दिया जाता है।
मे आई कम इन मैडम
‘मे आई कम इन मैडम’ एक कॉमेडी बेस्ड सीरियल था, जिसे भारत में खूब पसंद किया गया था। लेकिन पाकिस्तान में इस सीरियल को भी बैन कर दिया गया, जिसका कारण शो का खराब कंटेंट बताया था।