Search
Close this search box.

ग्लोबल हुरुन रिचलिस्ट में शुमार हुआ अलख पांडेय फिजिक्सवाला का नाम

Share:

 

इंटरनेशनल हुरुन रिचलिस्ट में प्रयागराज के अलख पांडेय फिजिक्सवाला को स्थान मिला है। इस लिस्ट में यूपी के 25 रईसों के नाम शामिल हैं। अलख पांडेय का नाम पहली बार इस लिस्ट में शामिल किया गया है। उनकी स्टार्टअप कुछ दिन पहले ही 8000 करोड़ रुपये की यूनिकॉर्न लिस्ट में शामिल हुई थी। अलख पांडेय को फिजिक्सवाला के नाम से भी जाना जाता है। वह फिजिक्सवाला के संस्थापक और सीईओ हैं।

अलख पांडेय को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। पढ़ाने के अपने अलग अंदाज के लिए वह पूरे देश के छात्रों में लोकप्रिय हैं और उनकी अलग पहचान बन चुकी है। अलख पांडेय मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। बचपन में उनकी पारिवारिक स्थित ठीक नहीं थी। पिता सतीश पांडेय और माता रजत पांडेय और एक बहन अदिति हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके पिता को अपना घर तक बेचना पड़ा था।

अलख पांडेय की पढ़ाई प्रयागराज से ही विशप जॉनसन स्कूल से हुई थी। उन्हें हाईस्कूल में 91% और 12वीं में 93.5% अंक मिले थे। धीरे धीरे घर की आर्थिक स्थिति को समझते हुए उन्होंने स्कूल के समय से ही अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरु कर दिया था। कुछ समय बाद उन्होंने एक कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया।

साल 2020 में कोरोना के समय लगे लॉक डाउन में नीट और जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इसका बहुत लाभ हुआ साथ ही यूट्यूब चैनल भी काफी लोकप्रिय हुआ। इसी साल अलख पांडेय ने प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्सवाला प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बतौर कंपनी रजिस्टर कर लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news