सुहवल थाना परिसर में गुरुवार की शाम पुलिस और धर्मगुरुओं की बैठक हुई। दुर्गापूजा, नवरात्रि एवं रामलीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों को बुलाया गया। उनकी समस्याएं जानी और सरकार की मंशा समेत गाइडलाइन से अवगत कराया ।
प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने समिति के लोगों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाए। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पूजा कमेटी में 15 युवकों की वालंटियर टीम बनाई जाएगी। जो पूजा स्थल पर तैनात रहेगी जिन्हें कमेटी द्वारा आई कार्ड भी जारी किया जाएगा। पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकास का अलग-अलग मार्ग होना चाहिए। पूजा पंडाल रामलीला वाले जगहों पर फायर सेफ्टी किट रखना अनिवार्य है। प्रभारी निरीक्षक ने चेताया कि नए मूर्ति की स्थापना या नये जगहों पर किसी भी हाल में आयोजन नहीं होना चाहिए ।साथ ही उन्होंने चेताया कि पुलिस अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखे हुए है,किसी तरह की हरकत पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी ।बताया कि थाना क्षेत्र में कुल सात जगहों पर दुर्गा मूर्ति व तीन जगहों पर रामलीला जबकि भरत मिलाप तीन जगहों पर आयोजित किया जायेगा,इसको लेकर अभी से सुरक्षा के इंतजाम किए गये है।इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रमोद सत्येंद्र राय, रविन्द राय,आशुतोष मौर्य, जमालूमुद्दीन, जयप्रकाश, सोनू राय, हेमराज आदि मौजूद रहे।
शांति कमेटी की बैठक में सुरक्षा पर मंथन
बहादुरगंज। नवरात्र,दुर्गा पूजा एव दशहरा आदि पवित्र त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति देर शाम (पीस कमेटी)की बैठक आहूत की गयी। पूजा पंडाल के सदस्यों मार्ग के अवरोध सहित बिजली एव साफ सफाई को लेकर मुद्दा उठाया। समस्या के समाधान का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस विशेष सतर्कता के साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। नई मूर्ति स्थापना या नया कार्यक्रम नही होगा, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ही होगा। सार्वजनिक स्थान एव मार्ग को अवरोध नही करना है। लोगों से अपील किया कि फर्जी अफवाहों पर ध्यान ना दें। अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान दें किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें, जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
कोतवाल कासिमाबाद कमलेश पाल, अधिशासी अधिकारी एस पी सिंह, विनोद वर्मा, मोहम्मद अली खान, नौसाद अयान, अरविंद प्रजापति, रामविलास राय, विनोद प्रजापति, श्यामबिहारी वर्मा सहित सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।