विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई को लेकर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। इसमें सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि संचारी रोग, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं इसके त्वरित एवं सही उपचार शासन की ओर से पहली प्राथमिकता है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण एक अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं इसी के बीच सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। सीडीओ ने जनपद में तहसील, ब्लॉक, ग्राम स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को मच्छर जनित एवं संचारी रोगों से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बच्चों को स्कूलों में लार्वा पनपने के स्रोतों की न केवल जानकारी दी जाए बल्कि उनके मध्य प्रतियोगिता भी कराई जाए। इसके सभी मलेरिया निरीक्षकों को फील्ड में एक्टिवेट किया जाए तथा हाई रिस्क गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाय। उन्होने कहा कि अभियान में आशा आंगनबाड़ी साथ मिलकर अनिवार्य रूप से भ्रमण करे। शहरी ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग व एंटीलार्वा एक्टिविटी बढाया जायें। हैंडपंप एंव अन्य जल जमाव वाले स्थलो को चिन्हित करते हुए यह सुनिश्चित करे कि कही भी आसपास जलजमाव ना हो, वही हैंडपंप से डेढ़ मीटर दूरी तक नाली बनवाएं। सुपरक्लोरिनेशन के साथ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करें। आशा एएनएम फील्ड में सक्रियता से काम करें। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों से जनसंपर्क एवं जन जागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा इस अभियान की मानिटरिंग की बारीकियों को भी बताया। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगी। लक्षणों वाले व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगी। मलेरिया विभाग क्षेत्रवार योजना बनाते हुए बीते वर्ष में मच्छर जनित बीमारियों के आंकड़ों के आधार पर चयनित हाई रिस्क क्षेत्रों में विशेष ध्यान देंगे। उन्होने कहा कि संचारी रोगों नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक संपूर्ण सोच के साथ संबंधित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना, उद्यान विभाग भी अभियान में शामिल रहेंगे। इस दौरान सीएमओ डा. हरगोविन्द, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार , मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।