सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित होने वाली श्री रामलीला महोत्सव इस बार पूरी भव्यता के साथ मनाई जाएगी। 27 अक्टूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा और 04 नवम्बर को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ श्री रामलीला सम्पन्न होगी। इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव के मंचन बस्ती क्लब के खुले प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को आयोजक कैलाश दुबे ने दी।
उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस बार रामलीला का कार्यक्रम विशेष होने वाला है क्योंकि इस बार जिले के 17 विद्यालयों के लगभग 500 बच्चे इसमें अपने अभिनय की प्रस्तुति देने वाले हैं। बताया कि विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृत व धर्म पर आधारित यह लीला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। नई पीढ़ी इससे जुड़ सकें, इसके लिए भी समिति के सदस्य ध्यान दे रहे हैं।