दिल्ली पुलिस ने मौलाना हसनैन बकाई को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि उसका ड्राइवर और गनर फरार है। दिल्ली पुलिस ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। मौलाना को लखनऊ लाकर पूछताछ किया जा सकता है।
आरोप है कि मौलाना उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली करना चाहता था। इस मामले में दिल्ली दफ्तर से मौलाना की गिरफ्तारी हुई थी, जबकि गनर और ड्राइवर फरार है। दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली मौलाना हसनैन बकाई की कॉल डिटेल्स से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब मौलाना को लखनऊ लाकर पूछताछ की जा सकती है।