Search
Close this search box.

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, कुछ जिलों में हो सकती भारी बारिश

Share:

Uttarakhand Weather Update: Rain will continue know weather forecast  uttarakhand - Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश,  जानें मौसम पूर्वानुमान

भले ही औपचारिक रूप से वर्षा ऋतु के समापन का समय आ गया हो लेकिन उत्तराखंड में अभी भी बारिश जारी है। इसके कारण अभी भी राष्ट्रीय राजमार्गों का बाधित होना और नालों खालों के उफनाने का दृश्य दिखाई दे रहा है।

बुधवार को मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने अपनी चेतावनी में कहा है कि उत्तराखंड के बागेश्वर और चंपावत में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।

राजधानी देहरादून के बारे में मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आसमान में आंशिक रूप से आमतौर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास आंका गया है। बीते चौबीस घंटों में देहरादून में 19.6 एमएम, पंतनगर में 0.2 तथा मुक्तेश्वर में 2.7 एमएम वर्षा एवं नई टिहरी में 0.8 एमएम बारिश हुई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news