Search
Close this search box.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, विश्वविद्यालय ने ये कहा

Share:

प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में फीस वृद्धि को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. दो दिनों से छात्र लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और फीस वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार शाम को विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

छात्र के आत्महत्या करने की खबर आई तो हड़कंप मच गया. इसके बाद सैकड़ों छात्र हॉस्टल के बाहर इकट्ठा हो गए. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को ताराचंद छात्रावास में एक छात्र के खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. उनके अनुसार उसकी शिनाख्त कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज के छात्र आशुतोष तिवारी (24) के रूप में हुई.

प्रयागराज पुलिस ने संशोधित सूचना जारी बताया कि मृतक छात्र आशुतोष तिवारी फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, न मौके पर कोई सोसाइड नोट मिला है.

मृतक छात्र के इस कदम को जहां एक तरफ फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन से जोड़कर देख जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ विश्विद्यालय की पीआरओ जाया कपूर ने कहा कि ये छात्र विश्विद्यालय का छात्र नहीं था, वो अवैध तौर पर हॉस्टल में रहता था और फीस वृद्धि से इसका कोई संबंध नहीं है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news