Search
Close this search box.

एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण को लेकर डीएम ने की बैठक

Share:

एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण को लेकर डीएम ने की बैठक।

डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज तथा संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल प्लास्टिक यूज पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैठक के दौरान डीएम के द्वारा इसे प्रभावी ढंग से दृढ़ता के साथ लागू कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इसे पूर्ण रूप शत प्रतिशत नियंत्रण हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके कारगर अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को एक टीम गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिलास्तर वन विभागीय विशेष कार्यबल का गठन करने की आवश्यता पर बल दिया गया। जिलास्तर, अनुमंडल स्तर पर विशेष टास्क फोर्स गठित है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 और विभिन्न प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों के कार्यान्वयन हेतु शहरी क्षेत्रों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी को नोडल के रूप में नामित किया गया है।

डीएम के द्वारा संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों को उत्पाद एवं मॉल तथा बड़े व्यापारी दुकान विक्रेताओं की दुकानों पर नियमित रूप से छापामारी कर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ प्लास्टिक यूज़ के जगह पर जूट बैग, पेपर कैरी बैग, कपड़ा झूला को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।

डीएम के द्वारा शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर गहन प्रचार प्रसार माइकिंग के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। ताकि लोगों में जागरूकता बड़े और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन हो की प्लास्टिक के जगह पर जूट, कपड़ा, पेपर से बने बैग एवं झोला का अधिक से अधिक उपयोग करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news