रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में एक और दो जून से द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 01 से 30 जून तक और 14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में वाराणसी से 02 जून से 01 जुलाई तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच अस्थाई और पर लगाए जाएंगे। अप-डाउन में चलने वाली 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 30 जून तक और वाराणसी से 02 जून से 01 जुलाई तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 30 जून तक और वाराणसी से 02 जून से 01 जुलाई तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। लखनऊ के गोमती नगर से जयपुर के बीच अप-डाउन में चलने वाली 19715/19716 जयपुर-गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 03 से 28 जून तक और गोमती नगर से 04 से 29 जून तक 01 थर्ड एसी इकॉनामी श्रेणी का कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। इसके अलावा अप-डाउन में चलने वाली 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 01 से 30 जून तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी