ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में कई स्थानों पर प्रचार किया और वोट देने की अपील की।
विधायक ने अलावलपुर जिला पंचायत सदस्य सीट से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार आदेश कटारिया के पक्ष में ग्राम कालेवाला, अमानतगढ़ में प्रचार किया और बोड़ाहेड़ी सीट से उम्मीदवार जगदीश प्रसाद के लिए रणसुरा, मुरकपुर, संघीपुर, कासमपुर में जनता से संपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया। कालेवाला के ग्रामीणों ने जलभराव और ट्यूबवेल की समस्या तथा मुरकपुर में कब्रिस्तान के आगे जलभराव के कारण आवाजाही में परेशानी से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र का समग्र विकास कराया जाएगा। विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य भी कांग्रेस के होंगे तो विकास में तेजी आएगी।
उम्मीदवार आदेश कटारिया और जगदीश प्रसाद ने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। जिस प्रकार विधायक कार्य कर रहे हैं। उसी प्रकार जिला पंचायत से कार्य करवाए जायेंगे।