Search
Close this search box.

भारी बारिश से फैजुल्लागंज के सीवर रहित क्षेत्र ज्यादा प्रभावित

Share:

भारी बारिश से फैजुल्लागंज के बिना सीवर

लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में नगर निगम के तीन वार्ड आते हैं और यहां बीते कुछ घंटों की भारी बारिश से सीवर रहित कालोनियां व मोहल्ले ज्यादा प्रभावित हुए हैं। फैजुल्लागंज क्षेत्र में अविकसित काॅलोनियों में सीवर न होने के कारण लोगों के घरों में बारिश का पानी चला गया है, वहीं दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़े खड़े ही डूब गये हैं।

शुक्रवार की सुबह फैजुल्लागंज के लोगों के लिए आफत की बारिश हुई। सुबह अपने काम पर निकल रहे लोगों को घरों के बाहर जलभराव का सामना करना पड़ा। दो से तीन फीट तक जलभराव के कारण बहुत सारे लोगों ने अपने वाहनों को खड़ा ही छोड़ दिया और पैदल किसी तरह चौड़ी सड़कों तक पहुंचकर सीतापुर रोड पर आ सके।

बारिश के पानी के निकलने के लिए सीवर के अभाव के कारण क्षेत्र के स्कूलों, मंदिरों, नर्सिंग होम, प्रमुख बाजारों तक में जलभराव के कारण लोगों को खासी समस्याएं उठानी पड़ीं। पितृ पक्ष में नियमित कार्य करने वाले लोगों को दूषित जल से होकर तर्पण स्थल तक जाना पड़ा। सुबह के वक्त स्कूलों की छुट्टी की सूचना से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को राहत मिली।

फैजुल्लागंज के जुड़वा मंदिर निवासी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वह सुबह के वक्त कोर्ट जाने के लिए निकले लेकिन सड़क पर जलभराव के कारण वापस हो गए । दोपहर तक जलभराव की यही स्थिति रही। उनका यह क्षेत्र सामान्य बारिश में भी पानी से भर जाता है, जब मूसलधार बारिश हुई तो भूमितल पर कमरों तक पानी पहुंच गया है।

उन्होंने आस पास के क्षेत्र का वीडियो बनाते हुए बताया कि उनके मकान से जुड़ने वाले मार्गों पर जलभराव के साथ ही कई स्थानों पर गड्ढ़े भी हैं। ऐसे में सड़क निकले उनके पड़ोसी का कार पानी के बीच में फंस गयी। खासा मशक्कत के बाद भी कार न निकलने पर उनके पड़ोसी वापस आ गए। पानी कम होने पर कार लाने के लिए वह प्रयास करेंगे।

भाजपा के नेता रामकिशोर ने बताया कि उनके मकान से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों पर जलभराव के बावजूद वह लोगों की मदद के लिए घर से निकले। रास्ते में जो भी लोग मिले, उनको अपने वाहन से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। भारी बारिश के कारण उनके क्षेत्र की स्थिति बेहद खराब है। सीवर के कार्य जहां पर नहीं हुए हैं, वहां बारिश थम जाने के दो दिन बाद तक स्थिति सामान्य हो सकेगी।

फैजुल्लागंज निवासी सीमा शुक्ला ने बताया कि कई वर्षों से उनके क्षेत्र में सीवर का कार्य होने की सूचनाएं मिलती है लेकिन कार्य नहीं होने से हर बारिश में तस्वीर पिछले बार से ज्यादा खराब होती है। बारिश के पानी से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो जाती है।

उन्होंने बताया कि फैजुल्लागंज क्षेत्र में कई बार विधायक नीरज बोरा आए और उन्होंने सीवर के कार्य को कराने का वायदा किया लेकिन सम्भव नहीं हो सका। क्षेत्र के बाहर तक सीवर पाइप लाइन आ गई है लेकिन उनके काॅलोनी क्षेत्र में अभी सीवर की पाइप नहीं पहुंची है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news