Search
Close this search box.

इस्लामी आक्रान्ताओं के गुनाहों की गठरी भारतीय मुसलमानों के सर न बांधें : मुख्तार अब्बास नकवी

Share:

अल्पसंख्यक मोचाZ

मुस्लिम बच्चों को भी मिलनी चाहिए मुख्यधारा की शिक्षा

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस्लामी आक्रान्ताओं के गुनाहों की गठरी भारतीय मुसलमानों के सर नहीं बांधनी चाहिए। विदेशी आक्रान्ताओं के कृत्यों से भारतीय मुसलमान ताल्लुक नहीं रखता है। वह शुक्रवार को विश्वेस्वरैया सभागार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुख्यधारा की शिक्षा मुस्लिमों के बच्चों को भी मिलनी चाहिए। मदरसों के सर्वे पर प्रश्नचिन्ह उठाने वाले खुद सवालों के घेरे में आ जाते हैं, क्योंकि वह कौम की तरक्की नहीं चाहते हैं। वह नहीं चाहते हैं कि मुस्लिमों के बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें।

भाजपा नेता ने कहा कि सभी मदरसे गड़बड़ नहीं हैं लेकिन अगर सरकार सर्वे करा रही है तो इस पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए। सरकार मदरसों के बेहतरी के लिए ही सर्वे करा रही है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग इस्लामोफीबिया के नाम पर भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बाशित अली ने कहा कि दारूल उलूम जो एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है, उस मदरसे की डिग्री भी बी.ए.के बराबर ही होती है। जामिया व एमयू के अलावा अन्य किसी मदरसे की डिग्री की कहीं भी मान्यता नहीं है। जब मुस्लिम बच्चे दारूल उलूम के मदरसे से डिग्री लेकर निकलेंगे तो उनको रोजगार कहां मिलेगा।

दारूल उलूम पर सवाल उठाते हुए कुंवर बाशित अली ने कहा कि वहां पर लोकतंत्र नहीं है। पांच साल के अंदर चुनाव नहीं कराते हैं, जो एक बार किसी पद पर बैठ गया वह आजीवन उसी पद पर बना रहता है। बाशित ने कहा कि जो लोग मुस्लिम बच्चों का भविष्य सुधारना नहीं चाहते वही लोग मदरसों के सर्वे का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कांग्रेस के कार्यकाल में केवल पांच करोड़ स्कालरशिप मिली, जबकि अकेले मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यकाल में साढ़े पांच करोड़ मुस्लिम छात्रों को स्काॅलरशिप दी गयी। वहीं हुनरहाट के जरिये लाखों लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news